मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टंट्या मामा बलिदान दिवस: सीएम ने पातालपानी में किया प्रतिमा का अनावरण, MP में आज से पेसा एक्ट लागू - टंट्या मामा बलिदान दिवस लाइव

आदिवासियों के रॉबिनहुड के नाम से मशहूर जननायक टंट्या मामा भील का आज बलिदान (sacrifice day of tribals Robinhood Tantya Mama Bhil) दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शिवराज सरकार इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंचे. सीएम ने पातालपानी में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण (Tantya Mama Statue inauguration in patalpani) किया. इसके बाद सीएम इंदौर में ट्राइब गानों पर थिरके भी

Tantya Mama Sacrifice Day
टंट्या मामा बलिदान दिवस

By

Published : Dec 4, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 3:44 PM IST

इंदौर।सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को टंट्या मामा बलिदान दिवस के मौके पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए सीएम ने मंच से आज से प्रदेश में पेसा एक्ट लागू करने की घोषणा की. टंट्या मामा की बलिदान स्थली पातालपानी में आदिवासी जननायक की अष्टधातु की मूर्ती का भी सीएम ने अनावरण किया. उन्होंने पातालपानी को आदिवासी तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए लगभघ 5 करोड़ के विकास कार्यों को शुरू करने की बात की. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे.

टंट्या मामा बलिदान दिवस

आज से MP में पेसा कानून लागू

इंदौर में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टंट्या मामा को भुला दिया अपने 50 साल के कार्यकाल में पार्टी आदिवासी मंत्रालय भी नहीं बना सकी, लेकिन अटल जी नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में आदिवासी मंत्रालय बनाया गया. सीएम ने मंच से प्रदेश में आज से पेसा कानून लागू करने की घोषणा भी की. पेसा एक्ट लागू होते ही अब स्थानीय संसाधनों पर जनजातीय समाज की पंचायतों को और ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे. इनमें जमीन, खनिज संपदा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार भी शामिल है. इसके अलावा ग्राम सभाओं को भी सामाजिक न्याय और धार्मिक व्यवस्था का अधिकार भी मिल सकेगा.

आदिवासी म्यूजियम बनाया जाएगा

बलिदान दिवस के आयोजन के दौरान मंच को आदिवासी परिवेश में सजाया गया है. आदिवासी गीतों पर मंच और स्टेडियम जमकर थिरकने लगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पातालपानी क्षेत्र में 5 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे. साथ ही हर साल 4 दिसंबर को टंट्या मामा की स्मृति में पातालपानी में मेला लगेगा. इलाके में पर्यटन विकास केंद्र बनेगा और पातालपानी क्षेत्र का विकास किया जाएगा. ट्ंट्या मामा की स्मृतियों को संजोकर आदिवासी म्यूजियम भी बनाया जाएगा जिससे देश को उनके व्यक्तित्व और बलिदान से प्रेरणा मिल सके.

Last Updated : Dec 4, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details