इंदौर। जिले के पिपलोदा गांव के रहने वाले मेहरबान सिंह सोलंकी में कोरोना लक्षण पाए गए थे, लेकिन उन्होंने आइसोलेशन में जाने से मना कर दिया जिसके बाद अधिकारियों ने उनके घर की बिजली काट दी है. कोरोना संक्रमित के घर बिजली काटने के बाद पिपलोदा गांव में हुई आपदा प्रबंधन बैठक में ग्रामीणों ने यह बात मंत्री और कलेक्टर के सामने रखी. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस मामले को संज्ञान में लाते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की बात की.
आइसोलेश में न जाने पर अधिकारियों ने काटी ग्रामीणों के घर बिजली
कोरोना संक्रमित के घर बिजली काटने के बाद पिपलोदा गांव में हुई आपदा प्रबंधन बैठक में ग्रामीणों ने यह बात मंत्री और कलेक्टर के सामने रखी. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस मामले को संज्ञान में लाते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की बात की.
आस्था के लुटेरे! पारदेश्वर मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और जेवरात ले उड़े चोर, देखें video
- कांग्रेस विधायक बोले
इस मामले पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस विधायक विशाल पटेल पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. हालांकि ऐसा ही एक और मामला चंदेल गांव के कृपाराम के साथ भी हुआ है जिनके घर की बिजली भी काटी गई. मामले पर देपालपुर विधायक विशाल पटेल ने कहा कि मेरे पास पूरे प्रमाण है और जिन लोगों के साथ ऐसा किया गया है उनके नाम के साथ गांव का नाम भी उन्हें पता है. अगर अधिकारी गांव वाले पर दादागिरी करेंगे उनके साथ मारपीट करेंगे, अपशब्द कहेंगे तो गांव वाले किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगो को जहां भी जरूरत पड़ती है कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल दवाई, इंजेक्शन ओर अन्य साधन उपलब्ध करा रहा है.