मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हम होंगे कामयाब एक दिन...' गाकर इंदौर IG ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का हौसला - Corona crisis in indore

इंदौर में जारी लॉकडाउन के बीच आईजी विवेक शर्मा ने फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का हौलसा बढ़ाने के लिए गाना गाया और उनके काम के लिए उनके काम की तारीफ की.

Officials boosted by the songs of Indore IG
इंदौर आईजी ने गाया गाना

By

Published : Apr 12, 2020, 3:51 PM IST

इंदौर। कोरोना संकट के दौर में जारी लॉकडाउन के बीच आईजी विवेक शर्मा ने फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का हौलसा बढ़ाने के लिए गाना गाया और उनके काम के लिए उनकी तारीफ की. इस संकट की घड़ी में जब पुलिस 24 घंटे ड्यूटी दे रही हो, ऐसे में उनके अधिकारी का ये प्रयास इस जंग में डटे रहने के लिए काफी प्रेरित कर रहा है.

इंदौर आईजी ने गाया गाना

इंदौर आईजी लगातार पुलिसकर्मियों के सुख-दुख में खड़े होते नजर आते रहे हैं. वहीं अब उन्होंने 'हम होंगे कामयाब' गाना गाकर फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव तो लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

अधिकारियों से उन्होंने कहा की जाबूझकर लॉकडाउन को तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. इसी के साथ उसका एक वीडियो भी बनाया जाए और उसी के फोन से उसके संबंधियों को शेयर किया जाए, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होगी और उसे समझ आए की उसकी गलती से समाज को कितना बड़ा नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details