इंदौर। जिले में कोरोना का कहर थमने की बजाय तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए ईद पर शहर में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. इस दौरान भी लोगों को अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करनी होगी. साथ ही बाजारों को भी किसी भी प्रकार से खोलने की रियायत नहीं है. लगातार कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण ये फैसला लिया गया है.
कोरोना का कहर: इंदौर में ईद पर नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट - lockdown
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बाद ईद के मौके पर शहर में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. मुस्लिम समुदाय को घरों में रहकर ही नमाज अदा करनी होगी. इसके निर्देश जारी किए गए हैं.
जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर में कोरोना वायरस के फैलने के कारण 100 से अधिक इलाकों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है. रेड जोन में शामिल इंदौर को ग्रीन जोन में आने के लिए अभी काफी वक्त भी लगना है. ऐसे में आने वाली ईद को लेकर किसी प्रकार की छूट शहर में नहीं दी गई है.
इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने का कहना है कि ईद को लेकर ना तो लोग एकत्रित हो सकते हैं, ना ही बाजारों को खुलने दिया जाएगा. साथ ही कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया जा रहा है. कोरोना वायरस के लगातार फैलने के कारण सावधानियां रखी जा रही हैं. हालांकि इसके लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी से ईद की नमाज घर में रहकर करने की अपील की है.