इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में राज्य शासन के निर्देशों के बाद सीमित संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है. 50 फीसदी कर्मचारी और 100 फीसदी अधिकारियों के साथ प्रशासनिक संकुल में काम शुरू किया गया है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरएनटी मार्ग स्थित नालंदा परिसर में प्रवेश को लेकर नई पाबंदियां जारी कर दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस परिसर में केवल अधिकारी-कर्मचारी और विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
नोटिस किया गया चस्पा
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रशासकीय काम शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें मुख्य तौर पर परीक्षा और उससे जुड़े कार्य किए जा रहे हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए और संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रशासनिक संकुल में अधिकारी कर्मचारी और छात्रों के प्रवेश की अनुमति जारी की है. इनके अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
DAVV में OUTSIDERS को NO ENTRY प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचते हैं छात्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचते हैं. विश्वविद्यालय के साथ-साथ संबंध रखने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल पहुंचते हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ में कमी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह पाबंदी लगाई गई है, जिसके तहत केवल जिन छात्रों को प्रशासनिक संकुल में काम होगा केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जा रही है.
23 जून से शुरू होंगे DAVV के PG फाइनल ईयर के एग्जाम, जल्द जारी होगा टाइम टेबल
छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में एक ओर जहां भीड़ को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है, वहीं छात्रों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. जो छात्र अपनी समस्या के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल पहुंच रहे हैं उन्हें काउंटर के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है और उनकी समस्या का निराकरण भी किया जा रहा है.