इंदौर।शहर पहुंची नई निगमायुक्त ने तत्काल अपने काम को शुरू करते हुए शहर का दौरा किया. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने देर रात इंदौर में पदभार ग्रहण किया और बुधवार सुबह नगर निगम के द्वारा की जा रही सब्जी वितरण व्यवस्था को देखा.
श्योपुर कलेक्टर से इंदौर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित हुई आईएएस अधिकारी प्रतिभा पाल ने इंदौर पहुंचते ही अपना काम शुरू कर दिया है. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इंदौर में डोर-टू- डोर की जा रही सब्जी वितरण व्यवस्था को समझा. साथ ही इस दौरान घर-घर नगर निगम के द्वारा बेचे जा रहे सब्जी के पैकेट की गुणवत्ता की जांच भी की.
इंदौर में नगर निगम के द्वारा घर-घर राशन और सब्जी पैकेट अपनी व्यवस्था के माध्यम से बेचे जा रहे हैं. शुरुआती तौर पर खराब सब्जियों की शिकायत मिलने के बाद निगमायुक्त ने आज सुबह उन सेंटर्स का दौरा किया, जहां इन सब्जियों की पैकिंग की जाती है, इस दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी भी ली.
आईएएस अधिकारी प्रतिभा पाल श्योपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ थीं, इससे पहले वो उज्जैन निगम आयुक्त के पद पर भी रह चुकी हैं. इंदौर को लगातार सफाई में नंबर वन बनाए रखने की बात भी इस दौरान नए निगमायुक्त ने दोहराई.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर इंदौर प्रदेश का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर तरह से कोशिश में लगा हुआ हैं.