मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा इंदौर नगर निगम, हर जोनल कार्यालय में बांटा जाएगा काम - Congress government

प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार अब इंदौर नगर निगम संभालने जा रहा है और एक बार फिर नगर निगम इन योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू करने जा रहा है.

Municipal corporation will promote the schemes
योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगा नगर निगम

By

Published : Jan 9, 2020, 5:12 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार का जिम्मा अब इंदौर नगर निगम संभालने जा रहा है. दरअसल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर नगर निगम ने सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार बंद कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर नगर निगम इन योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू करने जा रहा है.

बता दें की जिले से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अब नगर निगम प्रचार प्रसार करेगी, ताकि सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा उचित लोगों को मिल सकें.

वही सरकार द्वारा कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा नगरीय निकाय के पास होता है और प्रदेश में भाजपा की सरकार जाने के बाद इन योजनाओं का प्रचार प्रसार थम सा गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर से कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार शुरू किया जाएगा.

योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा नगर निगम

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के कारण प्रदेश सरकार और नगर निगम में कई बार टकराव की स्थिति बनती है, लेकिन प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद अब एक बार फिर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर जोनल कार्यालय पर सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details