इंदौर।गुरुवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम जारी किया गया. यह परिणाम 229 सामान्य पद, 12 पद भूतपूर्व सैनिक और 11 दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित पदों के लिए जारी किया गया है. आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी. इस प्रकार ये परिणाम उम्मीद से जल्दी आ गए.
चयनित अभ्यर्थियों की कट ऑफ :एमपीपीएससी ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 की कट ऑफ लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए 162 अंक, अनुसूचित जाति के लिए 150, अनुसूचित जनजाति के लिए 142, ओबीसी के लिए 158 और ईडब्ल्यूएस के पुरुषों के लिए 158 व महिलाओं के लिए 156 अंक का दायरा रहा. आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए 5589 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.