इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तारीखों में बदलाव किया है. आयोग ने बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए इसे जनवरी में आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 को लेकर पूर्व में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, जिसके तहत यह परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होनी थी.
परीक्षा तिथि बदलने की मांग :परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा लगातार परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की जा रही थी. अभ्यर्थियों का कहना था कि दिसंबर माह में तीन बड़ी परीक्षाएं आ रही हैं. जिससे तैयारी में परेशानी होगी. वहीं अब आयोग ने तारीखों में बदलाव करते हुए यह परीक्षा 8 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे परीक्षा देने वालों को राहत मिल गई है. परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों का कहना है कि अब वे सुकून से तैयारी कर एग्जाम दे सकेंगे.