इंदौर।खुद को एसडीएम बताने वाली नीलम पाराशर की शिकायत कपड़ा कारोबारी ने की थी. शिकायत में कहा गया था कि फर्जी एसडीएम नीलम पाराशर उनकी दुकान पर आई और लाखों रुपए के कपड़े लेकर चली गईं. जब उनसे रुपयों को लेकर बातचीत हुई तो डराने धमकाने लगी. शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच की. इसके बाद आरोपी महिला नीलम पाराशर को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसडीएम बनने का सपना था :महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूलतः सागर की रहने वाली है. इंदौर में एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी करने के लिए आई थी. लेकिन वह एग्जाम में फेल हो गई. इस कारण उसने अपने एसडीएम के सपने को साकार करने के लिए इस तरह से फर्जी लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया. महिला के पास से गृह मंत्रालय के साथ ही अलग-अलग विभागों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस बारे में पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पकड़ी गई महिला कुछ और खुलासे भी कर सकती है.