मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Fake SDM फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाली महिला को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा - इंदौर धोखाधड़ी करने वाली महिला गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ठगने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने पिछले दिनों कपड़ा कारोबारी से लाखों रुपए के कपड़े लिए थे. उसने कपड़ा व्यापारी को धमकाया भी था. इसके बाद कपड़ा कारोबारी ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की थी. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. Indore Fake SDM, Fake SDM cheating, Fake SDM arrest, Indore Crime Branch

woman cheated becoming fake SDM
फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी, महिला गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 5:50 PM IST

इंदौर।खुद को एसडीएम बताने वाली नीलम पाराशर की शिकायत कपड़ा कारोबारी ने की थी. शिकायत में कहा गया था कि फर्जी एसडीएम नीलम पाराशर उनकी दुकान पर आई और लाखों रुपए के कपड़े लेकर चली गईं. जब उनसे रुपयों को लेकर बातचीत हुई तो डराने धमकाने लगी. शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने जांच की. इसके बाद आरोपी महिला नीलम पाराशर को गिरफ्तार कर लिया गया.

फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी

एसडीएम बनने का सपना था :महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूलतः सागर की रहने वाली है. इंदौर में एमपीपीएससी एग्जाम की तैयारी करने के लिए आई थी. लेकिन वह एग्जाम में फेल हो गई. इस कारण उसने अपने एसडीएम के सपने को साकार करने के लिए इस तरह से फर्जी लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया. महिला के पास से गृह मंत्रालय के साथ ही अलग-अलग विभागों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस बारे में पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पकड़ी गई महिला कुछ और खुलासे भी कर सकती है.

Indore Fake Advisory Company निवेश के नाम पर ठगा, एडवाइजरी कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, डायरेक्टर गिरफ्तार

कई फर्जी दस्तावेज बरामद :फर्जी एसडीएम महिला के पास से विभिन्न तरह के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसमें विभिन्न तरह के सरकारी विभागों के दस्तावेज हैं. महिला द्वारा महिला बाल विकास सहित अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलवाने के साथ ही अलग-अलग तरह के कामों के भी दस्तावेज मिले हैं. पुलिस उन दस्तावेजों की भी पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि जो भी दस्तावेज महिला के पास मिले हैं, वह सभी फर्जी हैं. डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. Indore Fake SDM, Fake SDM cheating, Fake SDM arrest, Indore Crime Branch

Last Updated : Sep 8, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details