इंदौर।शहर में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली सात साल की बच्ची को उठाया और अपने घर ले गया. जब काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई और आसपास के लोगों ने सद्दाम को बच्ची को घर के अंदर ले जाते हुए देखा तो परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने काफी देर सद्दाम को बच्ची को रिहा करने की गुहार लगाई, लेकिन उसने गेट नहीं खोला. इसके बाद आसपास के रहवासियों ने सद्दाम के घर का दरवाजा तोड़ा.
Indore Crime News सात साल की बच्ची को उठाकर ले गया पड़ोसी, लोगों ने घेरा तो हत्या कर दी, आरोपी को दबोचा - सात साल की बच्ची की हत्या
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक शख्स गलत नीयत से 7 साल की बच्ची को पड़ोस से उठाकर अपने घर ले गया. लोगों ने उसे घर में घेरा तो उसने बच्ची की हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. Murder in Indore, Neighbor kidnap girl, People surrounded, Murder of girl, Accused arrested
लोगों ने किया थाने का घेराव :जब लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि बच्ची को सद्दाम ने मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद रहवासियों ने सद्दाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद रहवासियों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया और पूरे मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. बताया जा रहा है कि सद्दाम मानसिक रूप से डिस्टर्ब है. बालिका की मां की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. वह अपने पिता के साथ घर में अकेली रहती थी. Murder in Indore, Neighbor kidnap girl, People surrounded, Murder of girl her, Accused arrested