मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Poster War: प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर FIR के बाद पोस्टर वॉर, कांग्रेस नेताओं ने पोल खोल अभियान चलाया - मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशनखोरी

MP Congress Poster War: प्रियंका गांधी और कमलनाथ समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार शुरू हो गया है. पार्टी नेता जीतू पटवारी और शोभा ओझा ने मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

MP Congress Poster War
कांग्रेस का पोस्टर वार

By

Published : Aug 13, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 6:12 PM IST

प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर एफआईआर के बाद कांग्रेस का पोस्टर वार

इंदौर।मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशनखोरी के प्रियंका और कमलनाथ के आरोपों के बाद इंदौर में दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस ने भी मैदान संभाल लिया है, आज इंदौर में तमाम कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय राजवाड़ा पर पहुंचकर शिवराज सरकार के खिलाफ कमीशनखोरी के पोस्टर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जीतू पटवारी और शोभा ओझा ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के नाम के पोस्टर:दरअसल आज इंदौर के राजवाड़ा पर विरोध प्रदर्शन के पूर्व इंदौर शहर के कांग्रेस के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की, वहीं कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी से लेकर तमाम कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से लेकर राजबाड़ा पैदल मार्च करते हुए शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिवराज सरकार कमीशन सरकार करते हुए हाय-हाय नारेबाजी की, वहीं कांग्रेसी नेताओं ने राजवाड़ा परिसर के बाहर लगे विद्युत पोल पर 50% कमीशन सरकार के नाम का पोस्टर लगा दिए गए और नगर निगम की गाड़ी को रोककर भी पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराया.

जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना:जीतू पटवारी ने कहा कि "शिवराज सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है, सरकार के पास प्रदेश के 280 भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर की अनुमति लंबित है, लेकिन सरकार अनुमति नहीं दे रही. यदि शिवराज को f.i.r. करनी ही थी तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर करना था, जिन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि सरकार के परिवहन विभाग में कमीशनखोरी की है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के खिलाफ f.i.r. होना चाहिए, जिसने शिवराज सरकार को सर्वाधिक अपराध और दमन के लिए जिम्मेदार बताया है. हम एक बार नहीं 10 बार, हजारों बार शिवराज सरकार को कमीशन लेने वाली सरकार कहेंगे. हमें भले क्यों ना जेल में डाल दिया जाएं, हम लगातार सरकार का विरोध करेंगे."

Must Read:

उज्जैन में 80 परसेंट का भ्रष्टाचार:इस विरोध प्रदर्शन से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर FIR मामले में शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि "शिवराज सरकार आरोपों से बौखला गई है, यह बात बच्चा-बच्चा भी जानता है कि आहार गड़बड़झाले में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी बच्चों का आहार ही खा गए, इसके बाद कारमदेव घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नरसिंह घोटाला व्यापमं घोटाला जैसे कई मामले हैं. सच सामने आने पर कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे एफआईआर दर्ज कराए जाते हैं. कांग्रेस ना पहले डरी ना अब डरेगी." कांग्रेस ने लगातार संघर्ष करते रहने की बात कही.

Last Updated : Aug 16, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details