इंदौर।भाजपा में टिकट वितरण के बाद उभरे असंतोष को थामना जहां पार्टी के लिए चुनौती है, वहीं कई सीटों पर बागी अन्य पार्टियों के साथ भाजपा प्रत्याशियों को ही चुनौती देने जा रहे हैं. इस बीच इन तमाम मामलों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा भी मनुष्यों का संगठन है, उसके कार्यकर्ता गुस्से में या तेज बोले तो उसे सुनना हमारे नेतृत्व की पहचान है. हम सब की बात सुनकर समस्या का समाधान भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यदि कोई गड़बड़ करता है तो ऐसे विरोधियों से निपटने के लिए भी भाजपा में पुख्ता व्यवस्था है.
सभी कार्यकर्ताओं की बात सुन रही बीजेपी:दरअसल सोमवार को इंदौर में भाजपा के संभागीय मीडिया कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर वीडी शर्मा यहां पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि के साथ विधि विधान से पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने जबलपुर में अभिलाष पांडे के विरोध में वहां गण मन पर हुए हमले के सवाल पर कहा कि "वहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ कुछ भी नहीं हुआ, क्योंकि वह कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद 1 घंटे तक वहीं रहे. ऐसे अवसर पर विरोध होना स्वाभाविक है, लेकिन हम सब की बात सुन रहे हैं." इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के भाजपा से इस्तीफा देने और बसपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि "पार्टी ने रुस्तम सिंह जी को कई अवसर दिए हैं, वे हमारे यहां बड़े नेता रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें कुछ और चाहिए और उन्हें कहीं और से कुछ मिल सकता है तो वह स्वतंत्र हैं."