इंदौर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है. इंदौर में 3 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है. संभावित प्रत्याशी के चुनाव में उतरने से चुनाव हारने की चेतावनी के साथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी सार्वजनिक रूप से सड़कों पर देखी जा रही है. शुक्रवार को इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ बाकायदा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की नाराजगी पूर्व विधायक को लेकर है.
सुदर्शन गुप्ता का विरोध :सुदर्शन गुप्ता पर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता अरुण तिवारी ने कहा कि अब पुराने कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा हो रही है. जबकि कांग्रेस से आए लोग पार्टी में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा यदि इसी तरह इंदौर के क्षेत्र क्रमांक एक में इस बार भी पुराने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं की उपेक्षा हुई तो इस बार भी एक नंबर सीट बीजेपी हार जाएगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए बाकायदा रैली भी निकाली और जमकर नारेबाजी की.
पिछली बार हारे थे सुदर्शन :भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां से सुदर्शन गुप्ता ने अवैध कॉलोनी से जुड़े लोगों का साथ दिया. यदि उन्हें पार्टी ने फिर प्रत्याशी बनाया तो उनका विरोध किया जाएगा. इसलिए पार्टी उनके स्थान पर किसी अन्य को टिकट दे तो ही सीट निकल पाएगी. गौरतलब है यहां से फिलहाल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में सुदर्शन गुप्ता को हराकर एक नंबर विधानसभा सीट जीती थी.