इंदौर।मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद से तहलका मचा हुआ है. अपने ट्वीट में प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार बताया था. इस ट्वीट के बाद बीजेपी बौखला गई. जिसके बाद बीजेपी ने एमपी में करीब 40 जिलों में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इस एफआईआर के विरोध में रविवार को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. जिसके बाद इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
कांग्रेस नेताओं के ट्विटर चलाने वालों पर FIR: इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ एक के बाद एक लगातार प्रकरण दर्ज हो रहे है. जहां ससंयोगिता गंज पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण यादव के टि्वटर हैंडल को संचालित करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया, तो वहीं इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने तीन नेताओं के ट्विटर हैंडल कर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. उसके बाद कांग्रेस ने इस पूरे मामले में जमकर हंगामा करते हुए रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया है.