इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सास ने अपनी बहू से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया. महिला ने आत्मदाह तब किया जब परिवार के सभी सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. परिजनों को महिला द्वारा आत्मदाह की सूचना मिली, तो उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
बहू की प्रताड़नाओं से तंग आकर सास ने किया आत्मदाह, शिकायत के बाद भी किया था नजरअंदाज
एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सास ने अपनी बहू से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया. एमवाय हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये है मामला
⦁ बहू की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी
⦁ इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के रुस्तम के बगीचे का मामला
⦁ मृतक सुनीता अपनी बहू योगिता से काफी परेशान थी.
⦁ मृतक सुनीता के बेटे ने 2 साल पहले योगिता से लव मैरिज की थी.
⦁ सास और बहू में किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.
⦁ विवाद को लेकर कई बार सुनीता ने अपनी बहु की शिकायत एमआईजी थाने सहित एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र को की थी.
⦁ महिला की शिकायत पर पुलिस और आला अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.
⦁ बहू योगिता ने कई बार अपने पति पर भी झूठे केस में थाने में बंद कराया था.
⦁ महिला के बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी को उसके परिवार वाले ससुराल वालों के खिलाफ भड़काते थे.
⦁ महिला ने किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
⦁ परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.