इंदौर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इंदौर में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे. बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने मराठी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया. भागवत ने नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए. इस दौरान आत्मीयता के साथ मराठी समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया.
इंदौर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, नाथ मंदिर में टेका मत्था
संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मराठी समाज के एक कार्यक्रम में भी शिरकत किया. इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी शिरकत करने पहुंचीं.
मोहन भागवत सुबह इंदौर पहुंचे, जहां वो सबसे पहले संघ की अखिल भारतीय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तुकोगंज थाना क्षेत्र में स्थित नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए और मराठी समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मराठी समाज के लोगों ने उनका पारिवारिक तरीके से स्वागत किया. उन्होंने मराठी समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके कार्यक्रम में भी शिरकत की.
बता दें नाथ मंदिर के द्वारा एक धर्मशाला का निर्माण किया गया है और उसी का लोकार्पण करने के लिए मोहन भागवत नाथ मंदिर पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी शिरकत की.