मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक संजय शुक्ला को मंत्री के बेटे ने भेजा मानहानि का नोटिस, लगाया ये आरोप - इंदौर में मानहानी की 5 करोड़ रूपये की नोटिस

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. इसके बाद मंत्री के बेटे ने विधायक को 5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है.

Defamation notice of 5 crore to Congress MLA
कांग्रेस विधायक को 5 करोड़ की मानहानी नोटिस

By

Published : May 8, 2021, 6:25 AM IST

इंदौर।कोरोना का कहर इस समय अपने उफान पर है. पूरे प्रदेश में संक्रमितों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग आसमान छू रही है. इस दौरान कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री पुत्र पर इस इंजेक्शन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. जवाब में मंत्री के पुत्र ने मानहानि का आरोप लगाते हुए विधायक को 5 करोड़ रूपये की नोटिस भेज दिया है.

मानहानी के नोटिस पर कांग्रेस विधायक का पलटवार

मंत्री के बेटे पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

जिले में कोरोना मरीजों के लिए इंजेक्शन को लेकर मचे हाहाकार के बीच कांग्रेस विधायक ने मंत्री के बेटे पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया था. इसके बाद मंत्री के पुत्र ने कांग्रेस विधायक को 5 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस थमाया है. दरअसल, चिंटू उर्फ नितेश सिलावट इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा कानूनी समिति के प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह कुशवाह के माध्यम से मानहानि का यह नोटिस कांग्रेस विधायक को भेजा है.

मानहानी की 5 करोड़ रूपये की नोटिस

5 करोड़ के नोटिस में कही गई ये बातें

नोटिस में कहा गया है कि वर्तमान दौर में शहर का प्रत्येक नागरिक अपने निजी स्वार्थ से हटकर एकजुट होकर कोरोना से संघर्ष कर रहा है. ऐसे समय पर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला अपने निजी स्वार्थ और मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिये मनगढ़ंत तरीके से मंत्री के पुत्र पर आरोप लगा रहे हैं. बगैर किसी जांच और सबूत के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. उन्होंने अपने बयान में मंत्री तुलसीराम सिलावट, उनके पुत्र नीतीश (चिंटू) सिलावट और सभी भाजपा विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों पर रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया गया है, जो कि शर्मनाक है.

नोटिस में कहा गया है कि प्रशासन के माध्यम से प्रतिदिन प्राप्त रेमेडिसिविर इंजेक्शन के आवंटन की पूरी डिटेल जानकारी सार्वजनिक कर दी जाती है. उसमे उन अस्पतालों के नाम भी दिये जाते हैं, जिन्हें इंजेक्शन दिए गए हैं. उक्त सूची मीडिया को भी उपलब्ध रहती है. नोटिस में कहा गया है कि संकट की इस घड़ी में, चौबीस घंटे इंदौर की जनता की सेवा में मंत्री सिलावट लगे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस विधायक ने कहा है कि वे चूड़ी पहनकर घर पर बैठे हुये हैं. लिहाजा, इस अत्यंत घृणित आरोप से आहत होकर मंत्री सिलावट के पुत्र नीतीश (चिंटू) सिलावट ने एडवोकेट हर्षवर्धन शर्मा और भूपेन्द्र सिंह कुशवाह के माध्यम से संजय शुक्ला को 5 करोड़ रुपये के मानहानि का नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि शुक्ला अपने इस कुंठित कार्य के लिये तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, अन्यथा उनके खिलाफ अदालती कार्रवाई की जाएगी.

जानिए, कैसे पकड़ा गया इंदौर में रेमडेसिविर कालाबाजारी करने वाला गिरोह?

मानहानि के नोटिस पर कांग्रेस विधायक का पलटवार

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि वे मानहानि की नोटिस से डरने वाले नहीं हैं. मंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो बताए कि इंदौर के प्रभारी मंत्री ने शहर के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि ये जो इंदौर में पिछले दो महीने से संक्रमण से मौतें हो रही हैं, मंत्री इसे रोकने के लिए क्या कर रहे हैं. शहर के अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है. इंदौर का प्रभारी बनने के बाद मंत्री ने इस शहर के लिए कुछ नहीं किया है. विधायक ने मंत्री और उनके पार्टी पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर है और जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details