इंदौर।इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने फूड डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
फूड डिलीवरी देने जा रहा था :वारदात गुरुवार रात हुई. मृतक का नाम सुनील वर्मा है. वह स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करता था. गुरुवार रात एक ऑनलाइन आर्डर लेकर वह बाणगंगा के करोल बाग़ इलाके में जा रहा था. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे रोका और लूट की नियत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. वह गंभीर अवस्था में खुद ही अस्पताल पहुंचा. नाजुक अवस्था में उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
शहर को 24 घंटे चालू रखने के दावे की हवा निकली :मुख्यमंत्री एक और इंदौर शहर को 24 घंटे चालू रखने की इच्छा जता चुके हैं. इंदौर प्रशासन इसको लेकर प्रस्ताव शासन को भेज चुका है. दावा किया जाता है कि इस व्यवस्था के अनुसार शहर में माहौल है. शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खोले जा सकते हैं, लेकिन बीती रात फ़ूड डिलीवरी बॉय की हुई हत्या ने इन दावों की पोल खोल दी. मृतक सुनील वर्मा राजगढ़ के पास का रहने वाला था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए परिवार ने उसे बड़े शहर जाकर कुछ काम करने की सलाह दी.सुनील ने इंदौर आकर फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया.