मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder Indore : फूड डिलीवरी ब्वॉय की पहले जेब तलाशी, फिर चाकुओं से गोदकर की हत्या, जानें जेब का मर्डर कनेक्शन? - फूड डिलीवरी बॉय को चाकुओं से गोदा मौत

इंदौर में बदमाश बेलगाम हैं. खासकर रात में सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है. गुरुवार रात फूड डिलीवरी ब्वॉय को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. वह खुद अस्पताल जाकर भर्ती हुआ. शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है. बदमाशों ने डिलीवरी बॉय के साथ पहले लूट की और उसकी जेब की तलाशी ली. कुछ नहीं मिलने पर उसपर चाकू से वार कर दिए. (Miscreants stabbed food delivery boy) (Reached hospital himself in injured) (Delivery boy died in hospital)

Miscreants stabbed food delivery boy
बदमाशों ने फूड डिलीवरी बॉय को चाकुओं से गोदा

By

Published : Jul 29, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 6:46 PM IST

इंदौर।इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात बदमाशों ने फूड डिलीवरी ब्वॉय पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

बदमाशों ने फूड डिलीवरी बॉय को चाकुओं से गोदा

फूड डिलीवरी देने जा रहा था :वारदात गुरुवार रात हुई. मृतक का नाम सुनील वर्मा है. वह स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करता था. गुरुवार रात एक ऑनलाइन आर्डर लेकर वह बाणगंगा के करोल बाग़ इलाके में जा रहा था. इसी दौरान तीन बदमाशों ने उसे रोका और लूट की नियत से उस पर चाकू से हमला कर दिया. वह गंभीर अवस्था में खुद ही अस्पताल पहुंचा. नाजुक अवस्था में उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

शहर को 24 घंटे चालू रखने के दावे की हवा निकली :मुख्यमंत्री एक और इंदौर शहर को 24 घंटे चालू रखने की इच्छा जता चुके हैं. इंदौर प्रशासन इसको लेकर प्रस्ताव शासन को भेज चुका है. दावा किया जाता है कि इस व्यवस्था के अनुसार शहर में माहौल है. शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान 24 घंटे खोले जा सकते हैं, लेकिन बीती रात फ़ूड डिलीवरी बॉय की हुई हत्या ने इन दावों की पोल खोल दी. मृतक सुनील वर्मा राजगढ़ के पास का रहने वाला था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए परिवार ने उसे बड़े शहर जाकर कुछ काम करने की सलाह दी.सुनील ने इंदौर आकर फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में काम करना शुरू कर दिया.

घायल खुद ही पहुंचा अस्पताल :गुरुवार रात को सुनील को ऑनलाइन आर्डर प्राप्त हुआ था. उसे रिसीव करने के बाद वह डिलीवरी देने के लिए बाणगंगा के करोल बाग़ जा रहा था, लेकिन उसे रस्ते में तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसकी जेब खंगाली. उसके पास कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए. घायल सुनील नाजुक अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचाऔर भर्ती हो गया. उसकी हालत नाजुक थी. उसे एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई.

Indore Crime News: गाड़ी टकराने को लेकर बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, मूकदर्शक बनकर देखते रहे लोग, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया

देर रात सडकों पर खतरा ही खतरा :मौत की सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और बाणगंगा थाना पुलिस को जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस बारे में राजेश सिंह रघुवंशी, एडिशनल डीसीपी का कहना है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. बात दें कि इंदौर की सड़कों पर बदमाश बेलगाम हैं. ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं, जब रात में बदमाशों ने लूटपाट की और कई बार मारपीट की गई. इंदौर की सड़कें रात में सुरक्षित नहीं हैं. (Miscreants stabbed food delivery boy) (Reached hospital himself in injured) (Delivery boy died in hospital)

Last Updated : Jul 29, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details