मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी के मंत्री ने भारी बारिश-लगातार चुनाव को बताया आर्थिक मंदी की वजह - मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मंदी पर बयान

इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुई भारी बारिश के चलते देश में मंदी की स्थिति बन गई है.

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Oct 20, 2019, 10:52 PM IST

इंदौर। शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत करते हुए माना कि देश में मंदी का दौर चल रहा है. जिसका असर स्टील इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. साथ ही प्रदेश में हुई मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार की तरफ से उनसे इस मामले में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई थी. अगर उन्हें समिट के बारे में बताया जाता वे इसमें जरुर शामिल होते.

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
मंत्री के मुताबिक, लगातार हुए चुनाव और भारी बारिश की वजह से मंदी का दौर शुरु हुआ है. फिर भी सरकार इससे उबरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि देश जल्द ही मंदी के दौर से बाहर आ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात कारखाने में प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है. कारखानों में लगातार हो रहे हादसों को लेकर भी सरकार गंभीर है. जल्द ही इस मामले में भी उचित कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details