मोदी के मंत्री ने भारी बारिश-लगातार चुनाव को बताया आर्थिक मंदी की वजह - मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मंदी पर बयान
इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुई भारी बारिश के चलते देश में मंदी की स्थिति बन गई है.
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
इंदौर। शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत करते हुए माना कि देश में मंदी का दौर चल रहा है. जिसका असर स्टील इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. साथ ही प्रदेश में हुई मैग्नीफिसेंट एमपी समिट को लेकर मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार की तरफ से उनसे इस मामले में किसी भी तरह की चर्चा नहीं की गई थी. अगर उन्हें समिट के बारे में बताया जाता वे इसमें जरुर शामिल होते.