मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के पोस्टर हटाने पर MIC सदस्य का विरोध, मंत्री जीतू पटवारी के भाई पर पोस्टर हटाने का आरोप - मंत्री जीतू पटवारी

गुड़ी पड़वा को लेकर शहर में लगे पोस्टर हटाने के बाद नगर निगम को उनके ही कर्मचारी के विरोध का सामने करना पड़ा. एमआईसी सदस्य के विरोध के बाद नगर निगम ने फिर से पोस्टर लगा दिए है. वहीं एमआईसी सदस्य ने मंत्री जीतू पटवारी के भाई के कहने पर शहर के चौराहों से पोस्टर हटाने का आरोप हटाया है.

मंत्री के भाई के कहने पर पोस्टर हटाने का लगाया आरोप

By

Published : Apr 5, 2019, 10:40 PM IST

इंदौर। शहर में गुड़ी पड़वा को लेकर लगे पोस्टर को निकालने पहुंची नगर निगम की टीम को एमआईसी सदस्य के गुस्से का सामना करने पड़ा. विरोध के बाद नगर निगम ने वापस उसी स्थान पर पोस्टरों को लगाए है. एमआईसी सदस्य का आरोप है कि मंत्री जीतू पटवारी के भाई के कहने पर शहर के चौराहों से पोस्टर हटाए गए हैं.

बता दें कि चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष को लेकर अन्नपूर्णा क्षेत्र के चाणक्यपुरी चौराहे पर पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टरों को नगर निगम ने यह कह कर निकाले थे की पोस्टरों में नेताओं का फोटो लगा है. जिसके बाद जलकर प्रभारी बलराम वर्मा ने अन्य लोगों को के साथ नगर निगम कार्यलय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.बाद में निगम अधिकारियों ने पोस्टरों को दोबारा उसी जगह पर लगा दिया.

नगर निगम ने हटाए पोस्टर

एमआईसी सदस्य बलराम का कहना है कि मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी के कहने पर पोस्टर हटाए गए हैं. बलराम वर्मा का कहना है कि चैत्र नवरात्रि से हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है और हर साल चाणक्यपुरी चौराहे पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस साल भी कार्यक्रम की अनुमति लेकर आयोजन किया गया जा रहा है.

इस तरह के कृत्य से साफ हो जाता है कि प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और उनके भाई हिंदू त्योहार नववर्ष के विरोधी हैं. एमआईसी सदस्य का कहा है कि अगर ऐसा किया जाता है तो पूरे शहर में खुलकर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details