इंदौर। शहर में गुड़ी पड़वा को लेकर लगे पोस्टर को निकालने पहुंची नगर निगम की टीम को एमआईसी सदस्य के गुस्से का सामना करने पड़ा. विरोध के बाद नगर निगम ने वापस उसी स्थान पर पोस्टरों को लगाए है. एमआईसी सदस्य का आरोप है कि मंत्री जीतू पटवारी के भाई के कहने पर शहर के चौराहों से पोस्टर हटाए गए हैं.
बता दें कि चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष को लेकर अन्नपूर्णा क्षेत्र के चाणक्यपुरी चौराहे पर पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टरों को नगर निगम ने यह कह कर निकाले थे की पोस्टरों में नेताओं का फोटो लगा है. जिसके बाद जलकर प्रभारी बलराम वर्मा ने अन्य लोगों को के साथ नगर निगम कार्यलय पहुंचे और जमकर हंगामा किया.बाद में निगम अधिकारियों ने पोस्टरों को दोबारा उसी जगह पर लगा दिया.