इंदौर। हरियाणा की मेवात गैंग ने एक बार फिर एटीएम को निशाना बनाते हुए 2 लाख 56 हजार रुपए की लूट की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मेवात गैंग लूट की घटना को अंजाम दिया है. इंदौर शहर में पिछले कुछ महीनों में 8वीं एटीएम चोरी की घटना है. जानकारी के अनुसार यह सभी चोरी एक ही तरीके से की गई है और एसबीआई बैंक के एटीएम से ही की गई है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.
अनोखे तरीके से निकालते है एटीएम से रुपए
घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित वैभव नगर की है. यहां एसबीआई बैंक की शाखा के एटीएम से दो बदमाशों ने 2 लाख 56 हजार रुपए मशीन के साथ छेड़छाड़ कर निकल लिए. बैंक मैनेजर ने बताया कि दोनों बदमाश मास्क लगाकर एटीएम मशीन के पास गए. मशीन के सामने हाथ अड़ाकर रुपए निकालकर फरार हो गए.