मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क लगाकर एटीएम मशीन से उड़ाए ढाई लाख रुपए, शहर में इस तरह की 8वीं घटना - इंदौर टॉप न्यूज

इंदौर में मेवात गैंग ने एसबीआई के एटीएम 2 लाख 56 लाख रुपए की लूट की. इससे पहले भी शहर में मेवात गैंग ने 7 एसबीआई के एटीएम में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Money flown from ATM machine by wearing mask
मास्क लगाकर एटीएम मशीन से उड़ाए ढाई लाख रुपए

By

Published : Aug 8, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। हरियाणा की मेवात गैंग ने एक बार फिर एटीएम को निशाना बनाते हुए 2 लाख 56 हजार रुपए की लूट की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में मेवात गैंग लूट की घटना को अंजाम दिया है. इंदौर शहर में पिछले कुछ महीनों में 8वीं एटीएम चोरी की घटना है. जानकारी के अनुसार यह सभी चोरी एक ही तरीके से की गई है और एसबीआई बैंक के एटीएम से ही की गई है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.

राहुल सिंह, जांच अधिकारी

अनोखे तरीके से निकालते है एटीएम से रुपए

घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित वैभव नगर की है. यहां एसबीआई बैंक की शाखा के एटीएम से दो बदमाशों ने 2 लाख 56 हजार रुपए मशीन के साथ छेड़छाड़ कर निकल लिए. बैंक मैनेजर ने बताया कि दोनों बदमाश मास्क लगाकर एटीएम मशीन के पास गए. मशीन के सामने हाथ अड़ाकर रुपए निकालकर फरार हो गए.

हरियाणा के मेवात गैंग के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खंडवा में Master KEY से खोल रहे थे ATM

शहर में इस तरह की आठवीं घटना

इंदौर शहर में इसके पहले भी एसबीआई के सात एटीएमों में ऐसी घटना हो चुकी है. कनाड़िया थाना क्षेत्र में हुई यह घटना आठवीं लूट की घटना है. सभी घटनाओं में फुटेज भी सामने आए, लेकिन बदमाश अब तक सामने नहीं आ सके. बताया जा रहा है कि यह सभी घटनाएं एक जैसी ही है. पुलिस ने पिछली कुछ घटनाओं में मेवात गैंग का हाथ होना बताया है. लेकिए एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. कनाडिया के पहले राजेन्द्र नगर, सराफा, अन्नपूर्णा, बाण गंगा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details