इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 हजार से अधिक पहुंच चुकी है. ऐसे में यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन के चलते गरीब और मजदूर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
महक हेल्थ केयर ने राऊ बायपास पर लगाया कैंप, गरीबों में बांटी लाखों की दवाईयां
लॉकडाउन में इंदौर के महक हेल्थ केयर ने राऊ बायपास पर एक केम्प लगाकर अब तक गरीब और जरूरतमंद लोगों को 2 लाख रूपए से अधिक की दवाइयां मुफ्त में बांटी हैं.
इसी को देखते हुए कई लोग गरीबों को भोजन और कपड़े वितरित कर रहे हैं. वहीं महक हेल्थ केयर ने गरीब लोगों को अब तक दो लाख रूपए से अधिक की दवाइयां मुफ्त में वितरित की हैं.
महक हेल्थ केयर की समता गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा 15 दिनों से राऊ बायपास पर एक केम्प लगाया गया था. जिसके माध्यम से अब तक 2 लाख से अधिक की दवाइयां गरीबों में बांटी गई हैं. जिसको लेकर प्रवासी मजदूरों के साथ ही जरूरतमंदो को बांटी गई निशुल्क दवाई के लिए आसपास के लोगों द्वारा महक हेल्थ केयर काफी प्रशंसा की जा रही है.