इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है. लेकिन शायद लगता है कि भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव को लेकर सुस्तपन दिखा रही है. तभी तो दोनों ही दलों के स्थानीय निकायों ने किसी उम्मीदवारों के नाम का पैनल नहीं बनाया है. लेकिन कांग्रेस में दावेदारी को लेकर इतना उत्साह है कि कई जगहों पर कांग्रेस नेताओं ने खुद ही कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठक लेना शुरू कर दिया है.
इंदौर में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है. चुनाव में उम्मीदवारों को टिकट देने के मामलों में अभी दोनों ही पार्टी मंथन कर रही है लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं ने शहर में अलग-अलग जगहों पर अपने नाम से कार्यालय खोलना शुरू कर दिए हैं. इन कार्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें भी शुरू हो गई है. जिसके बाद भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अति उत्साह रहता है, इस कारण वे कई बार अनुशासन खो बैठते हैं.
- वार्ड स्तर पर खोले गए कांग्रेस के कार्यालय