MDMA ड्रग्स केस: विदेशी महिलाएं करती थी ड्रग्स सप्लाई, बॉलीवुड सिंगर से कनेक्शन की जांच! - crime news mp
इंदौर में चल रहे एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस को कई तरह की जानकारी हाथ लगी है.
इंदौर। MDMAड्रग्स के मामले में पुलिस ने मुंबई के सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक को गिरफ्तार किया है. उससे लगातार पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. पूछताछ में आरोपी सम्राट से पुलिस कई तरह के सवाल कर रही है. पूछताछ में सम्राट ने बताया वह हाई प्रोफाइल लग्जरियस लाइफ जीना चाहता था, जिसके चलते तस्करी करने लगा. साथ ही वह कैप्सूल के माध्यम से ड्रग्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजता था. वहीं कई विदेशी महिलाओं को ड्रग्स तस्करी करने के लिए इस्तेमाल करता था. इसमें कई उज्बेकिस्तान की महिलाएं भी शामिल थीं जो उसके लिए ड्रग्स तस्करी का काम करती थी. चेकिंग से बचने के लिए उज्बेकिस्तान की महिलाएं अपने शरीर के विभिन्न अंगों में ड्रग्स के कैप्सूल को छुपा कर सप्लाई करती थीं.
2019 में इन्दौर में की थी पार्टी आयोजित
सम्राट याग्निक विभिन्न शहरों में अपनी इवेंट कंपनियों के माध्यम से पार्टी आयोजित करता था. जिस भी शहर में वह पार्टी आयोजित करता था उस शहर में ड्रग्स को सप्लाई करता था. इसी तरह अगस्त 2019 में इंदौर में एक पार्टी आयोजित की गई थी और इसमें ड्रग्स की तस्करी करने के लिए उसने उज्बेकिस्तान की युवतियों का सहारा लिया था. साथ ही सम्राट कई बॉलीवुड कलाकारों के संपर्क में था. बॉलिवुड के एक मशहूर गायक को भी घूमने के लिए सिद्धार्थ द्वारा गाड़ी उपलब्ध करवाने की बात सामने आई है.