मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में खेतों की रखवाली कर रहे बुजुर्ग दंपति से बदमाशों ने की लूट, इंदौर में भी बुजुर्ग को मारने की कोशिश

ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के टोरियन का पुरा में बीती रात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. और उन्हें डरा धमकाकर उनके जेवरात और नकदी लूट ली. वहीं इंदौर में भी वृद्धा के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश का मामला सामने आया, जिसमें आरोपी को लोगों ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया.

Indore
इंदौर में लूट की वारदात

By

Published : Dec 14, 2020, 4:44 PM IST

ग्वालियर। जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बिजौली थाना क्षेत्र के टोरियन का पुरा में बीती रात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दंपति को लूट लिया. बदमाशों ने उनके साथ सो रहे नाती पर कट्टा तान दिया और उनसे नकदी और जेवर लूट लिए और उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में दोनों बुजुर्ग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं.

दरअसल टोरियन का पूरा गांव में गौरी शंकर रहते हैं उनकी गांव के बाहर जमीन है जहां ट्यूबवेल लगा हुआ है. ट्यूबवेल पर देखभाल के लिए गौरी शंकर के पिता और मां ही रहते हैं. वहां शनिवार की रात उनके साथ 10 वर्षीय नाती देव सिंह भी था. तभी आधी रात को 6 बदमाश घर में आ धमके. इस दौरान गौरी शंकर के पिता घर के बाहर दूसरे कमरे में सो रहे थे, जबकि दादी और नाती अलग कमरे में सो रहे थे.

बदमाशों ने दादा पर कट्टा अड़ा दिया. इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी के कान के बाले खींच लिए, विरोध करने पर बदमाशों ने नाती देव सिंह के सिर में कट्टा लगा दिया. महिला से कानों के बाले नाक की बाली, करधनी, पायल और दो हजार नकद के साथ ही 24 से ज्यादा बकरे और बकरियां भी लूट ले गए हैं. इस पर शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस इस घटना को संदेहास्पद बता रही है.

इंदौर में भी हुई ऐसी ही वारदात

इंदौर में भी लगातार बदमाशों के द्वारा बुजुर्ग दंपति व बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक वारदात फिर सामने आई. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र से, यहां पर एक बुजुर्ग के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया. लेकिन आसपास रहने वाले पड़ोसियों की सतर्कता के चलते आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के अंजनी नगर में घर में अकेली रह रही 74 वर्षीय वृद्ध महिला लक्ष्मीबाई के घर पर अचानक एक बदमाश चोरी की नियत से अंदर आ गए. वृद्धा के चिल्लाने पर बदमाशों ने महिला का गला दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया, इस दौरान आवाजें सुनकर तत्काल आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, ऐसे में घर से भागता देख चोर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

पकड़ा गया शातिर बदमाश साजिद खजराना क्षेत्र का रहने वाला है. जिस पर लसूडिया थाना और खजराना थाना पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details