इंदौर। कोरोना महामारी के कारण लगी पाबंदियों के चलते शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करने पर रोक लगी हुई है, लेकिन उसके बाद भी शहर में कई जगहों पर समारोह आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समारोह आयोजित करने वालों पर कार्रवाई की है.
बिना अनुमति हो रही थी शादी, पुलिस ने दर्ज किया दुल्हे और उसके पिता पर केस - corona cases in india
खजराना थाना क्षेत्र में एक शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समारोह आयोजित करने वालों पर कार्रवाई की है.
Corona Update: 24 घंटे में 4,384 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 79 की मौत
- पहले भी ऐसे आए गई मामले
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक सब इंस्पेक्टर ने अपने बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी. इसके बाद पुलिसकर्मी पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे लाइन अटैच कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी इस तरह के आयोजन आयोजित हो रहे हैं. खजराना पुलिस को शिकायत मिली कि गुरु नानक नगर में शादी का आयोजन चल रहा है. जिसके बाद थानेदार रितेश यादव की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने देखा कि इस शादी में भारी भीड़ थी, लोग माक्स भी नहीं पहने थे और टेंट लगाकर कार्यक्रम चल रहा है और गाड़ियों का जमावड़ा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है और दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.