मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑफिस से घर लौट रहे युवक पर लूट के इरादे से किया हमला - चाकू से हमला कर

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में आदिल नाम के बदमाश ने ऑफिस से घर लौट रहे एक युवक को लूटने का प्रयास किया. लूट में सफल नहीं होने पर उसने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 30, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 9:21 PM IST

इंदौर।लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में तेजी से अपराध बढ़ रहे हैं, आए दिन इंदौर में चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला शहर के विजयनगर इलाके का है, जहां चाकू की नोक पर एक बदमाश ने युवक को लूटने की कोशिश की. लूट में असफल होने पर उसने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया.

बता दें कि ये घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कालोनी में घटित हुई है, जहां ऑफिस से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे सलमान नाम के युवक पर क्षेत्र के ही बदमाश आदिल ने चाकू से हमला कर दिया. घायल युवक को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना देर रात घटित हुई है.

ये है पूरा मामला

स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहने वाला सलमान खान अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. तभी क्षेत्र का रहने वाला बदमाश आदिल ने युवक को चाकू की नोक पर रोका. इसके बाद रुपए और गाड़ी की मांग करने लगा. सलमान ने जब आरोपी का विरोध किया तो आरोपी आदिल ने धारदार चाकू से सलमान पर हमला कर दिया, इससे सलमान बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद गंभीर हालत में सलमान को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

शहर में रात के समय कर्फ्यू रहता है. लेकिन इसके बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं अब शहर की आम जनता में डर बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details