इंदौर। बीजेपी विधायक व महापौर मालिनी गौड़ के बयान पर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है, महापौर ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं की वापसी को लेकर बयान दिया है. महापौर का कहना है कि जो लोग इस मुद्दे पर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें पार्टी वापस नहीं बुलाएगी. नगरीय निकाय चुनाव से पहले इंदौर में बीजेपी के मुस्लिम पार्षद ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस तरह की बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि जो लोग सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, उनकी वापसी का सवाल ही नहीं उठता है. प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी को लेकर स्थितियां साफ कर चुके हैं, इसके बावजूद विरोध क्यों किया जा रहा है. ये समझ से परे है.