इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी जगदीश सागर को इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. आरोपी जगदीश सागर चेक बाउंस वाले मामले में फरार चल रहा था. फिलहाल पकड़े जाने के बाद इंदौर पुलिस कई और मामलों में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
व्यापमं घोटाले का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, हो सकते हैं अहम खुलासे - विजय नगर पुलिस
इंदौर पुलिस ने व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी जगदीश सागर को इंदौर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
विजय नगर पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान वहां से जगदीश सागर भी अपनी गाड़ी से गुजर रहा था, तो पुलिसकर्मियों ने उससे गाड़ी के कागजात मांगे. गाड़ी के कागजात उपलब्ध नहीं होने के बाद उसे थाने लाया गया. जहां पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उसकी शिनाख्त की.
आरोपी जगदीश सागर पिछले दिनों चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था और उसकी तलाश में इंदौर पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही थी. वहीं व्यापमं घोटाले में मुख्य आरोपी होने की वजह से अब जगदीश सागर से व्यापमं से संबंधित और भी कई सवाल इंदौर की पुलिस कर सकती है.