मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - top 10 news mp

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 7, 2021, 8:49 AM IST

बाढ़ की 'विनाश लीला': गुना, विदिशा और राजगढ़ में नदियां उफान पर, जहां उतरा पानी, वहां दिखी तबाही

मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. ग्वालियर, विदिशा, राजगढ़ और गुना जिले में हालत बेकाबू हो गए है. ग्वालियर में के पलायक्षा गांव में बाढ़ के कारण 80 फीसदी से ज्यादा गांव मलबे में तब्दील हो गए है. पार्वती नदी उफान पर आने से विदिशा जिले में बचाव दल 200 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू करने में जुटा हुआ है. गुना के सोढ़ी गांव में 180 लोग फंसे हुए है. राजगढ़ में गाड़ गंगा नदी के उफान पर आने से स्थिति असामान्य बनी हुई है.

राजगढ़ में जलजला! श्मशान घाट से मंदिर तक सब डूबे, 'समंदर' बन गए कई इलाके

प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण राजगढ़ में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. यहां लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बाद से जिले के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. वहीं, ऐसे ही कुछ तस्वीरें राजगढ़ जिले में सामने आ रही हैं, जिसमें श्मशान घाट से लेकर मंदिर तक सभी जगह बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं.

भोपाल समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन चौकस

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, 3 किसानों की मौत, 2 घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने निकाले शव

अटेर तहसील में कुएं से ट्यूबवेल की मोटर निकालने गए तीन किसानों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची ग्वालियर SDRF किटी ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किसानों के शव कुएं से बाहर निकाने.

उज्जैन में होगी फिल्म 'ओह माय गॉड-2' की शूटिंग, शहर में इन जगहों पर फिल्माए जाएंगे दृश्य

बाबा महाकाल मंदिर में जल्द ही फिल्म ओह माय गॉड-2 की शूटिंग होने जा रही है. इस दौरान मंदिर के अंदर के दृश्यों के अलावा आसपास के क्षेत्रों की भी शूटिंग की जाएगी. अक्टूबर माह में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग.

सिर्फ नाग पंचमी पर खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर में भक्तों की नो एंट्री, वर्चुअल कर सकेंगे दर्शन

साल में एक दिन सिर्फ नाग पंचमी पर 24 घंटे के लिए खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.

मध्यप्रदेश में मनेगा अन्नोत्सव,अनाज के थैलों पर शिवराज मोदी के फोटो, पीएम नरेंद्र मोदी 11 बजे करेंगे संबोधित

प्रदेश में आज शनिवार से अन्न उत्सव (Ann Utsav in mp)की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत हितग्राही को 5 किलो चावल , गेहूं का वितरण प्रति माह प्रति व्यक्ति के मान से 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया जाएगा वहीं.छिंदवाड़ा जिले के कुल 51775 परिवारों को थैले में खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा.

गांवों से पानी उतरा, तो नजर आए तबाही के मंजर, ग्रामीणों का दर्द: अनाज, सामान, कपड़े सबकुछ हुआ बर्बाद

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कहर सिंध नदी ने बरपाया है. सिंध नदी के किनारे लगे गांवों से बाढ़ का पानी उतरा है, तो अब तबाही का मंजर नजर आने लगा है. अपने घरों के हालात देखकर ग्रामीणों की आंखों से आंसू निकल आए हैं.

संगठित अपराध पर नकेल कसने की तैयारी! यूपी के बाद एमपी में लागू होगा गैंगस्टर एक्ट

मध्यप्रदेश सरकार अब राज्य में मध्य प्रदेश गैंगस्टर एक्ट लागू करने जा रही है.इस एक्ट के तहत शराब, माफिया भू माफिया और खनिज और वन माफिया से जुड़े अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.आगामी सत्र में इसे पारित करने की तैयारी की जा रही है.राज्य के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक इस अपराध से जुड़े आरोपियों के लिए विशेष ट्रायल कोर्ट का गठन भी होगा.

बड़े बाबू का छोटा हो गया मुंह! जब लोकायुक्त ने सरकारी दफ्तर में ही घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. कनिष्ठ लेखा अधिकारी आवेदक से डिजिटल सिग्नेचर और वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसपर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details