मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर : स्क्रैप फैक्ट्री मेंं लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

By

Published : May 17, 2020, 6:15 AM IST

इंदौर के सांवेर रोड पर एक फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गयी जिसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है.

Fire broke out in scrap factory in indore
स्क्रैप फैक्ट्री मेंं लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

इंदौर। शहर में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही हैं. इसी तरह की एक घटना सामने आई जब सांवेर रोड पर मौजूद एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. जिसकी सूचना जब दमकल की टीम को लगी तो टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया.

स्क्रैप फैक्ट्री मेंं लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
परटिकरिया बादशाह स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई.फैक्ट्री में आग लगी उस फैक्ट्री में भारी मात्रा में स्क्रैप का सामान भरा हुआ था. वही आग लगने की सूचना जब दमकल की टीम को लगी तो दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. तकरीबन 10 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसने थोड़ी देर में फैक्ट्री में मौजूद स्क्रैप के सामान को जलाकर खाक कर दिया.

फिलहाल फैक्ट्री में काफी मात्रा में स्क्रैप का सामान रखा हुआ था जिसकी लागत का अनुमान फिलहाल लगाना मुश्किल है. सामान पूरे तरीके से जलकर खाक हो चुका है. वही नुकसान का अभी फायर ब्रिगेड की टीम ने आंकलन नहीं किया है. फिलहाल आग लगने के कारण किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बता दें लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर में अलग-अलग जगह पर आग लगने की घटना सामने आ रही है. पहले भी एक दो फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details