मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एलएनटी कंपनी ने ड्रेनेज की लाइन में जोड़ दी नर्मदा पेयजल की पाइप लाइन, 10 लाख का लगा जुर्माना - Indore Municipal Corporation Commissioner

इंदौर शहर के एलएनटी कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ड्रेनेज की पाइफ लाइन में नर्मदा पेयजल की पाइप लाइन जोड़ दी. इसकी शिकायत के बाद नगर निगम कमीश्नर ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के खिलाफ 10 लाख रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की है.

Municipal Corporation Indore
नगर निगम इंदौर

By

Published : Jul 18, 2020, 7:44 AM IST

इंदौर।शहर में करोड़ों रुपए की लागत से नर्मदा पेयजल की पाइप लाइन डालने का काम एलएनटी कंपनी कर रहा है, जिनकी एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ड्रेनेज की लाइन में ही नर्मदा पेयजल की पाइप लाइन जोड़ दी है. मामले का खुलासा रहवासियों की शिकायत के बाद हुआ है. निगमायुक्त ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के खिलाफ 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

एलएनटी कंपनी पर लगा दस लाख रुपए का जुर्माना

नगर निगम में नियुक्त की गई इस एजेंसी के लापरवाही का खुलासा स्कीम नंबर- 78 में जारी कार्य से हुआ है. दरअसल स्कीम नंबर- 78 में एलएनटी कंपनी नर्मदा की पाइप लाइन ड्रेनेज की लाइन में ही जोड़ दी. स्थानीय रहवासियों ने एलएनटी कंपनी की इस बड़ी लापरवाही को पकड़ा लिया. नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के जरीए इसकी जानकारी कमिश्नर प्रतिभा पाल को लगी, तो उन्होंने कंपनी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की. इसके अलावा स्थानीय पीएचई विभाग के अधिकारियों का भी आधा वेतन राजसात करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details