इंदौर। बिजली के पोल पर चढ़कर तारों को ठीक करने के दौरान अचानक करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई. मामला बेटमा थाना क्षेत्र के माचल गांव की है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तारों में अचानक करंट आ गया, जिसके बाद पोल पर चढ़े नर्मदा प्रसाद को करंट का झटका लगा. झटका इतना जोरदार था कि नर्मदा प्रसाद संभल पाता, उससे पहले ही वह जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पोल पर चढ़ तार जोड़ते वक्त अचानक आई बिजली ने काट दी लाइनमैन के जिंदगी की डोर - lightning pole
इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र के कलारिया जोन में पदस्थ एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई, घटना के वक्त कर्मचारी पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, तभी करंट आ गया और बिजली का झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा.
बिजली पोल से नीचे गिरने पर लाइनमैन की मौत
वहीं नर्मदा प्रसाद के परिजनों ने विद्युत कंपनी और कर्मचारी-अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक जब कर्मचारी इतनी हाइट पर चढ़कर काम कर रहा था तो अचानक से करंट कैसे आया, इसकी जांच होना चाहिए. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 3:03 PM IST