कोरोना के बीच EPFO के 6 करोड़ खाताधारकों को उम्मीद थी कि जुलाई 2021 के लिए प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा (PF Interest Amount) उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. लेकिन जुलाई में ईपीएफओ ने पैसा ट्रांसफर नहीं किया. अब पीएफ खाताधारक उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें पीएफ का पैसा अगले दो दिन के भीतर यानी 31 अगस्त 2021 तक मिल जाएगा. अब ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि पीएफ के ब्याज की रकम सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में कब तक ट्रांसफर हो जाएगी.
दो दिन के अंदर PF Account में आएगा ब्याज का पैसा? जानें EPFO ने क्या दी जानकारी
ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि पीएफ के ब्याज की रकम सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में कब तक ट्रांसफर हो जाएगी.
ITR FILING: टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत, आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक मिली राहत
ईपीएफओ को ट्विटर पर टैग कर एक खाताधारक ने पूछा कि ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा कब ट्रांसफर किया जाएगा. इस पर ईपीएफओ ने जवाब देते हुए बताया कि ब्याज की रकम एक साथ खाते में जमा की जाएगी. किसी का भी ब्याज को लेकर नुकसान नहीं होगा. ईपीएफओ ने यह नहीं बताया कि ब्याज का पैसा कब खाते में ट्रांसफर होगा. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. फिर भी कर्मचारियों को उम्मीद है कि अगले दो दिन में पीएफ के ब्याज की रकम उनके खाते में आ जाएगी.