इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो गुट आपस में जमकर लड़े और जब शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे तो वहां भी उनका विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से अलग कर पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. किन्नरों के दोनों गुटों को वहां से रवाना किया और पूरे मामले में जांच की जा रही है.
चंदा मांगने को लेकर आपस में भिड़े किन्नरों के दो गुट, पुलिस ने शुरू की जांच - क्राइम न्यूज मध्यप्रदेश
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में चंदा मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए, इसकी शिकायत दोनों गुटों ने थाने में करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां रहने वाले किन्नरों के दो गुटों में चंदा उगाई के दौरान झड़प हो गई. चंदा मांगने को लेकर ही दोनों गुट आपस में जमकर लड़े. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत करने के लिए दोनों गुट थाने पर भी पहुंचे, लेकिन थाने में भी विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किन्नरों के ही अलग-अलग गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.