मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: कोरोना को हराकर ड्यूटी पर पहुंचे खजराना थाना प्रभारी, जनता ने किया स्वागत - indore news

इंदौर के खजराना पुलिस थाने के थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चला और वो स्वस्थ होकर आज अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए हैं, जिसके बाद क्षेत्रीय जनता ने उनका स्वागत किया है.

Khajrana police station in charge reached duty
कोरोना को हराकर थाना प्रभारी पहुंचे ड्यूटी पर

By

Published : May 14, 2020, 9:04 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना प्रभारी कोरोना को हराकर वापस थाने में ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं. इस दौरान उनका स्वागत स्थानीय लोगों गर्म जोशी के साथ किया.

इंदौर के खजराना थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज हुआ और वो ठीक हुए, ठीक होने के बाद 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड को पूरा किया और अपना फर्ज निभाने के लिए वो दोबारा खजराना थाने आ गए, जैसे ही थाना प्रभारी खजराना पहुंचे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. खजराना थाना के स्टाफ द्वारा फूलों से वेलकम लिखा गया.

गौरतलब है कि अपनी ड्यूटी के दौरान खजराना थाना प्रभारी पूरी ईमानदारी से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे थे और इसी दौरान वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. दुआओं और प्रार्थनाओं का ही नतीजा रहा कि वो स्वस्थ होकर एक बार फिर ड्यूटी पर लौट आए. इंदौर में लगातार कई पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए और उनका इलाज हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details