मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Skating in Saree Video: साड़ी वाली मैडम के गजब जलवे, सड़क पर स्केटिंग करने निकली तो लोगों ने कहा "हाय, ये तो टू मच है" - केरल की स्केटर का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक महिला स्केटर का वीडियो इन दिनों छाया हुआ है. सफेद और गोल्डन साड़ी में केरल की सड़को पर स्केटिंग करती महिला को देख लोग कह रहे हैं 'दिल जीत लिया'. आप भी देखें वीडियो. (Social Media Viral Video) (woman skating in Saree) (kerala woman skater video viral)

Skating in Saree Video
महिला की सड़क पर स्केटिंग

By

Published : Jun 8, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 1:23 PM IST

Social Media Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया का जमाना है जहां एक से बढ़कर एक वीडियो आपका दिल जीत लेंगे. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो इंस्टाग्राम पर खूब सर्फेस कर रहा है. इसमें एक लेड़ी सकेटिंग कर रही है वो भी गोल्डन बार्डर की सफेद कॉटन साड़ी में. ऑरेंज कलर के जूते पहने इस महिला का वीडियो देख लोग दिल हार बैठे हैं. कमेंट्स तो कम से कम यही बयां कर रहे हैं. AR Rahman के फेमस म्यूजिक और Latha Mangeshkar के गाए गाने 'जिया जले, जां जले' पर ये महिला बेबाक तरीके से स्केट पर जलवे बिखेर रही है. देखें वीडियो... (woman skating in Saree)

महिला का बेबाक अंदाज: नमस्ते का पोज देती ये मैडम महिलाओं को इंसपायर कर रही हैं कि वो भी घर से निकलें और कुछ एडवेंचर करें. साड़ी में ऐसी स्केटिंग देख सभी दंग हैं और वीडियो देख मूंह खुला रह जा रहा है. हैरत में डालने वाले इस वीडियो को लोखों व्यूज मिल चुके हैं. केरल के हरे भरे बैकग्राउंड में इस लेड़ी ने फेमस मलयाली धुन जो बॉलीबुड में 3 दशक से राज कर रहा है, का इस्तेमाल कर कमाल कर चुकी है. लोग भी काफी खुश हो रहे हैं वीडियो देखकर.

नकचढ़े, चाकूबाज तोते का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, फिर नहीं कहेंगे तोता सिर्फ रटा-रटाया डायलॉग बोलता है!

केरल की है महिला: इस लेड़ी का नाम लारिसा है जो केरल की बताई जा रही हैं. उनका इंस्टाग्राम हैंडल है Latissa_wlc जो इस वीडियो के सामने आने के बाद से चर्चा में है. लारिसा ने वीडियो के साथ लिखा है कि उसे ऐसा करते देख लोगों की भीड़ लग गई. साड़ी के साथ ऐसा करना काफी अनयूजवल था और मुश्किल भी. मगर परिधान भारतीय है और जज्बा भी यंग इंडियन्स जैसा. लिहाजा अब लोगों की बारी है वो कैसे स्केटिंग करते हैं. (woman skating in Saree) (kerala woman skater video viral)

Last Updated : Jun 8, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details