मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन पायलट की घर वापसी पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- बीजेपी से माफी मांगे कांग्रेस - सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी होने के साथ सियासी उठापटक भी थम गई है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस से कहा कि वो बीजेपी से माफी मांगे. पढ़िए पूरी खबर....

Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Aug 12, 2020, 11:58 AM IST

इंदौर। राजस्थान में चली सियासी उठापटक के बाद सचिन पायलट की घर वापसी पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई थी और इस लड़ाई में जबरदस्ती कांग्रेस पानी पी पीकर बीजेपी और अमित शाह को गाली दे रही थी. अब जब सचिन पायलट की वापसी हो गई है तो कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से बीजेपी से माफी मांगना चाहिए.

सचिन पायलट की घर वापसी पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भक्ति पर भी बयान देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भगवान के स्मरण से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं. प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा मनाए जा रहे त्यौहारों पर विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान के प्रति अनुराग इस उम्र में कमलनाथ जी का जागा है, जिससे उनका अगला जन्म भी अच्छा निकलेगा.

कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि कमलनाथ जी ने इस जीवन में पांच सितारा सुविधाएं अच्छी तरह से भोगी हैं, उम्र के ढलान में ईश्वर के प्रति उनका प्रेम जागा है, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक में बीजेपी पर आरोप लगे थे कि वह विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है और बीजेपी के इशारे पर ही सचिन पायलट अपने विधायकों को लेकर कांग्रेस से अलग हो रहे हैं. हालांकि सचिन पायलट की राजस्थान में वापसी के साथ यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई साबित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details