इंदौर। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फ्री फैक्टर का असर बताया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ये चुनाव विकास के मुद्दे पर नहीं, बल्कि सब कुछ फ्री में देने के मुद्दे पर जीता है. कैलाश ने कहा कि भले ही जीत आम आदमी पार्टी की हुई हो लेकिन बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है. कांग्रेस जीरो से आगे नहीं बढ़ पाई. यदि पूरे परिणाम को देखें तो बीजेपी ने पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
AAP की जीत पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली में हम पहले से बेहतर स्थिति में, कांग्रेस जीरो हो गई - कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की जीत भले ही आम आदमी पार्टी की हुई हो, लेकिन वोट प्रतिशत में हम पहले से बेहतर स्थिति में आए है जबकि कांग्रेस जीरो से आगे नहीं बढ़ पाई.
AAP की जीत पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली में दूसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हार को लेकर मंथन करेंगे.
बंगाल हम बिना चेहरे के जीतेंगे
दिल्ली में किसी चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि चेहरा हो या ना हो, ये अलग विषय है. हमने बिना चेहरे के त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात में सरकार बनाईं. बंगाल में बिना चेहरे के सरकार बनाएंगे. हम दिल्ली चुनाव को लेकर मंथन जरूर करेंगे, कि संगठनात्मक मजबूती वहां पर बनें.