मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयवर्गीय का कमलनाथ पर बड़ा हमला, कहा: 'नींद नहीं आ रही इसलिए देख रहे जीत के सपने'

इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस उम्र में कमलनाथ जी को नींद नहीं आ रही है. इसलिए वह सपने देख रहे हैं. उन्होंने हाथरस गैंगरेप पर योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि शासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है.

National General Secretary Kailash Vijayvargiya
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Oct 4, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 3:22 PM IST

इंदौर।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस उम्र में कमलनाथ जी को नींद नहीं आ रही है. इसलिए वह सपने देख रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. वहीं किसानों के मुद्दे पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने विरोध करने वालों को किसान विरोधी बताया है.

विजयवर्गीय का कमलनाथ पर बड़ा हमला

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के जीत के दावों पर हमला बोला है. इसलिए वह सपने देख रहे हैं विजयवर्गीय ने मानना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष था लेकिन लंबा वक्त मिलने की वजह से अब यह असंतोष संतोष में बदल चुका है. वहीं विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के भोपाल में किए गए शक्ति प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें संगठन ने ही कहा था कि वह अपने समर्थकों के साथ भोपाल जाएं. क्योंकि यह पार्टी हित में था.

बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार

साथ ही पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी की भूमिका में रहे. विजयवर्गीय ने दावा किया है कि ममता बनर्जी आगामी चुनाव में 100 से ज्यादा सीटें भी नहीं जीत पाएगी. क्योंकि भाजपा के लिए देश पहले आता है और दल बाद में लेकिन अन्य दल पहले खुद का सोचते हैं और बाद में देश का अकाली दल भी इसी दबाव की वजह से एनडीए से अलग हुआ है.

योगी सरकार का बचाव

कृषि बिल पर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कृषि बिल पर केवल भ्रम फैलाया जा रहा है. इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हाथरस में घटना को लेकर खेद भी जताया है. हालांकि विजयवर्गीय ने योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं. योगी शासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है लेकिन कभी-कभी प्रशासन गलती कर देता है और प्रशासन की गलती की वजह से योगी सरकार के शासन को बदनाम करना गलत है. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल चुनाव के साथ ही प्रदेश के चुनाव में भी सक्रिय रहेंगे. कैलाश विजयवर्गीय की सक्रियता पर मालवा निमाड़ की सीटों पर चुनाव में सीधा असर देखा जा सकता है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details