मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कन्यादान योजना को लेकर जीतू पटवारी का विवादित बयान, भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ऋषि खनूजा ने आरोप लगाया कि इस बयान से गरीब और आम जनता को ठेस पहुंचा है, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.

jitu

By

Published : Mar 6, 2019, 5:19 AM IST

इंदौर। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस नेता और प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी एक बार फिर जनता के निशाने पर हैं. अब कन्यादान योजना को लेकर विवादित बयान देने पर भाजयुमो ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है.


दरअसल जीतू पटवारी ने कन्यादान योजना को लेकर कहा था कि, 'मुख्यमंत्री ने इस योजना में राशि को बेटियों की शादी के लिए तो बढ़ाई ही है, साथ ही इससे शादियों में पिलाई जाने वाली देसी-विदेशी दारु पिलाने का भार भी बेटियों की परिवार पर नहीं पड़ेगा'.

मुख्यमंत्री की सहृदयता का बखान करते हुए मंत्री जीतू पटवारी द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब भाजपा ने पटवारी को घेरते हुए गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. इधर इंदौर में इस बयान को खिलाफ भाजयुमो इकाई द्वारा मंत्री जीतू पटवारी का का डूप्लीकेट बनाकर राजबाड़ा पर घुमाया गया, जिसके हाथों में शराब की बोतले थीं. इस दौरान जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया.


इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री ऋषि खनूजा ने आरोप लगाया कि इस बयान से गरीब और आम जनता को ठेस पहुंचा है, उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उनके द्वारा कहे गए इस बयान से प्रदेश की जनता को अपमानित होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details