इंदौर।मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति कुछ समय के लिए मंद पड़ने के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रही है. इस दौरान सरकार और प्रशासन के कड़े नियमों के बावजूद नेता मान ही नहीं रहे. इंदौर सांसद शंकर लालवानी के 5 हजार नेताओं के साथ दिवाली मिलन समरोह करने के बाद, अब झाबुआ से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डमोर के बेटे की शादी में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है.
250 की जगह एक हजार लोग हुए शामिल
झाबुआ से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने बेटे की शादी में कोरोना के नियमों और प्रतिबंधों को दरकिनार कर दिया. इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शादी समारोह में 250 की जगह एक हजार से भी ज्यादा मेहमानों का जमावड़ा लगा. इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान इंदौर और झाबुआ के सांसद और भाजपा नेता मास्क पहने बिना सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए. कांग्रेस नेता ने पूरे मामले पर निशाना साधा है, साथ ही पूरे मामले की शिकायत पीएम मोदी से की है.
कोरोना गाइडलाइन का जमकर हुआ उल्लंघन
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने शादी से संबंधित फोटो और वीडियो के साथ पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है. उनके द्वारा प्रमाण के तौर पर रिसेप्शन का फोटो भी प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है, जिसमें भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी मास्क पहने बिना पास- पास खड़े हैं. इधर मामला सार्वजनिक होने पर अब दोनों ही सांसद मामले से बचते नजर आ रहे हैं.