इंदौर। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा अकेले इंदौर शहर में 1200 के पार पहुंच गया है, जबकि अब तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में अभी भी संक्रमित मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है. इन हालातों में शिवराज सरकार की कार्यशैली पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सवाल उठाते हुए इंदौर की उपेक्षा का आरोप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाया है.
व्यस्तता दिखाकर नहीं जीती जा सकती कोरोना से जंग, CM शिवराज पर जीतू पटवारी का तंज - जीतू पटवारी का शिवराज पर निशाना
जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इंदौर की उपेक्षा का आरोप लगाया है. जीतू ने कहा सीएम सिर्फ भोपाल में बैठकर बयान दे रहे हैं, जबकि इंदौर की हालत वुहान से भी ज्यादा खतरनाक हो रही है.
पूर्व मंत्री ने कोरोना की लड़ाई में शिवराज सरकार पर इंदौर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भोपाल में बैठकर सिर्फ अपना बयान जारी करके व्यस्तता बता रहे हैं. व्यस्तता से आप कोरोना से जंग नहीं जीत सकते हैं. इंदौर की स्थित चीन के वुहान से भी खराब है, जबकि इंदौर जैसे शहर में 60 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्र ने जो टीम यहां राहत कार्य के लिए भेजी थी, उसकी रिपोर्ट पर भी ध्यान नहीं दिया गया. ऐसी स्थिति में खुद मुख्यमंत्री को इंदौर आकर मोर्चा संभालना चाहिए.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, रविवार देर रात तक 31 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1207 हो गई है. इसके अलावा बीते 2 दिनों में 3 मरीजों की मौत के बाद अकेले इंदौर में कोरोना से मरने वाली की संख्या 60 हो गई हैं. हालांकि रविवार को 16 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जबकि 1024 मरीजों का इलाज इंदौर के अस्पतालों में चल रहा है. इसी के साथ अबतक कुल 127 लोग इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.