इंदौर। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती की तबीयत बिगड़ जाने पर मंगलवार को उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जीतू जिराती का इंदौर के यूनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
जीतू जिराती की तबीयत बिगड़ी, अरविंदो अस्पताल में किया शिफ्ट
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जीतू जिराती को अरविंदों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
जीतू जिराती की तबीयत बिगड़ी
जीतू जिराती ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा है कि ‘साथियों नमस्कार, सेहत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों और कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर अब अरविंदो में उपचार करवा रहा हूं. आप लोगों की दुआओं का जल्द असर दिखाई देगा. मैं जल्द स्वस्थ होकर आप लोगों के बीच नई ऊर्जा के साथ आऊंगा. आप सब कोरोना प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें.’