इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में भील जाति पर विवादित प्रश्न पूछे जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. परीक्षा में भील समाज पर विवादित प्रश्न पूछे जाने के बाद जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के कार्यकर्ता इंदौर के अजाक थाने पहुंचकर पीएससी अधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच के बाद एमपीपीएससी अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी.
MPPSC परीक्षा मामला: जयस कार्यकर्ताओं ने PSC अधिकारियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR - इंदौर न्यूज
MPPSC की परीक्षा में पूछे गए विवादित सवाल पर लगातार बवास मचा हुआ है. अब इस मामले में इंदौरा में जयस कार्यकर्ताओं ने अजाक थाने में पीएससी अधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है.
MPPSC की परीक्षा में भील जाति पर विवादित प्रश्न पूछे जाने का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है. इस मामले को लेकर खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. अब इस पूरे मामले में जयस संगठन ने इंदौर के अजाक थाने पर पीएससी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जयस ने मांग की है कि पीएससी के अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाए और मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करें. एफआईआर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेशभर में आयोजित हुआ था. इस परीक्षा में सवाल पूछे गए थे. इसमें से एक गद्यांश भील जनजाति पर था. इसमें भीलों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताने के साथ कहा गया कि वे पैसे के लिए अनैतिक काम में शामिल होते हैं. जिसको लेकर विरोध पूरे प्रदेश में हो रहा है.