इंदौर।मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ इंदौर पुलिस लगातार कर रही है. इसी के चलते पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक को रोका. जब जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से एमडी ड्र्ग्स पुलिस ने बरामद की. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
इंदौर पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी सेम उर्फ समीर अहमद इंदौर को 17 ग्राम मादक पदार्थ मेथाडोन (एमडी) अवैध रूप से लिए हुए एक बिना नंबर की मारुति कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए है. पुलिस के आरोपी समीर से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लगभग 10 सालों से इंदौर में रह रहा है. वो इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करता है. इसी दौरान विभिन्न शहरों में आने जाने के दौरान गोवा में इसे मादक पदार्थ पीने की लत लग गई. आरोपी से जब्त मादक पदार्थ के स्रोत के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है.
- बैंगलोर का रहने वाला है आरोपी