इंदौर।जिस छात्र के साथ पिटाई की गई है, वह फार्मेसी विभाग के पहले वर्ष का है. छात्रों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान की जा रही है. वहीं घटना को लेकर प्रबंधन द्वारा कई छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. एसजीएसआईटीएस के निदेशक डॉ.आरके सक्सेना का कहना है कि मामले में पीड़ित छात्र द्वारा प्रबंधन से शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि कुछ छात्रों द्वारा उसके साथ पिटाई की गई है.
मामला कमेटी को सौंपा :सक्सेना ने बताया कि मामला अनुशासन कमेटी को सौंपा गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. प्रबंधन का कहना है कि संस्थान के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि यह छात्र संस्थान के हैं या बाहर के हैं. अगर मारपीट करने वाले छात्र बाहर के होते हैं तो पूरा मामला पुलिस को सौंपा जाएगा. वीडियो में जहां कुछ युवक एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं और उसे वीसी के पास ले जाने की बात कह रहे हैं. वीडियो में छात्रों की पिटाई के बाद युवक वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वहां मौजूद अन्य छात्रों द्वारा बनाया गया है.