इंदौर।शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर रंगवासा में पुरानी रंजिश के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से हथियार निकाले गए. एक-दूसरे पर हमला किया गया. इस हमले में पीठ पर चाकू लगने से घायल हुए 22 वर्षीय युवक सुरेश सिंह की इंदौर के जिला अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई.
Indore Crime News पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा, चाकू लगने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल - दूसरा गंभीर घायल
इंदौर में हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 4 दिन में हत्या की 3 वारदात हो चुकी हैं. शहर के बेटमा थाना क्षेत्र में रविवार रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक युवक की पीठ पर चाकू लगा. घायल को गंभीर हालात में इंदौर के जिला अस्पताल में लाया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई. मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है.
Indore Crime News पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा
Satna Murder News सतना में किसान की गला रेत कर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव
बेटमा पुलिस को सौंपी जांच :घटना में मृतक का भाई गजानंद बुरी तरह घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है. इंदौर की चंदननगर पुलिस ने जीरो पर कायमी कर आगे की कार्रवाई के लिए बेटमा पुलिस को जांच सौंपी दी है. गोपाल सिंह, जांच अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए बेटमा थाने के सुपुर्द कर दिया है.