इंदौर।लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीन निर्माण कार्य किया जा रहे हैं और इस रेलवे स्टेशन को विकसित किया जा रहा है. जहां यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधा मिलेगी. नए भवन और प्लेटफार्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनेगा. पूरे प्रोजेक्ट और निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर आए. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे. अश्विनी वैष्णव ने यहां पूरे प्रोजेक्ट को देखकर उसकी प्रगति देखी. निरीक्षण के दौरान मौजूद पश्चिम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मंत्री ने कई निर्देश दिए.
महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा रेलवे स्टेशन:लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने हुए कहा कि ''पीएम नरेंद्र मोदी खुद इंदौर की चिंता करते हैं. उनके आग्रह पर ही इंदौर के समग्र विकास का डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जा रहा, इसमें रेलवे की अहम भूमिका रहेगी. इंदौर रेलवे का बड़ा केंद्र बनेगा. आधुनिक स्टेशन कार्गो टर्मिनस इंदौर को नई पहचान देंगे.'' वहीं केंद्रीय मंत्री द्वारा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ''रेलवे स्टेशन का डिजाइन उज्जैन के महाकाल मंदिर की थीम पर होगा जिसके अप्रूवल दे दिए गए हैं. बहुत जल्द लक्ष्मीबाई नगर को इंदौर का रेलवे मेजर हब के रूप में विकसित किया जाएगा.''